boltBREAKING NEWS

बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ (हलचल) । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र दशोरा, सदस्य मंजू जैन व फारुख खान पठान ने  आसरा विकास संस्थान,ज्ञानदीप केयर होम व अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। समिति के पदाधिकारियों ने गृहों में स्थित बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी व दूर करने को कहा साथ ही सखी सेंटर में पीड़ित महिलाओं को मिलने वाले अस्थाई आवास कक्ष का भी निरीक्षण किया कमियां दिखी उन्हें दूर करने का निर्देश दिया व कोरोना से बचाव करने को कहा।
 
         आसरा विकास संस्था सेंटर होम से नव बालिका का उदयपुर बाल कल्याण समिति में स्थानांतरण आदेश पारित किया उन बालिकाओं से बाल कल्याण समिति ने चर्चा की बालिकाओं की इच्छा थी कि चित्तौड़गढ़ में बालिका गृह शीघ्र खोला जाए इस पर बालिकाओं को बाल कल्याण समिति ने आश्वासन दिया है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा शीघ्र चित्तौड़गढ़ में बालिका गृह खोलने की अनुशंसा की जाएगी बालिका ग्रह खुलते ही सभी बालिकाओं को चित्तौड़गढ़ में ही आवासीय किया जाएगा बालिकाओं की इन समस्याओं को बाल आयोग एवं बाल अधिकारिता विभाग को अवगत करा दिया है।